

ग्रामीणों ने खेजड़ी काटते जेसीबी को पकड़ा, पुलिस ने थाने में खड़ा किया
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ में वन विभाग कार्यालय के पास, पुलिस थाना छत्तरगढ़ की नाक के नीचे खुलेआम राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों को काटा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर पर्यावरण प्रेमी महावीर कड़वासरा और छत्तरगढ़ अध्यक्ष देवीलाल बिश्नोई मौके पर पहुंचे और पुलिस थाना छत्तरगढ़ को सूचित किया।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और खेजड़ी काटने वाली जेसीबी मशीन को थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया। बाद में गिरदावर पटवारी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और पाया कि राज्य वृक्ष खेजड़ी के 10 पेड़ काटे गए थे।
इन खेजड़ी वृक्षों के कटने से जीव-जंतु और पक्षियों के घर-घोंसले नष्ट हुए, और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा। इस घटना से पर्यावरण और जीव प्रेमियों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुईं।
- Advertisement -

प्रशासन का आश्वासन
प्रशासन के अधिकारियों ने जीव प्रेमियों को आश्वासन दिया कि हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और गिरदावर द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिनके नाम खातेदारी में होंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही खड़ी खेजड़ी वृक्षों की गिनती कर उन्हें नंबरिंग किया जाएगा और रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी कर सोलर प्लांट मालिकों को खड़ी खेजड़ियां काटने से पाबंद किया जाएगा।