राजस्थान के बीकानेर में हत्या के एक मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तीन संदिग्धों को पंजाब और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दस्तयाब किया गया है। यह कार्रवाई पंजाब के अबोहर में हुए व्यापारी संजय वर्मा की हत्या से जुड़ी है।
सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद इस वारदात में शामिल एक शूटर बीकानेर पहुंचा था। पंजाब पुलिस की टीम ने दो दिनों तक बीकानेर के जसरासर क्षेत्र में डेरा डालकर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को सफलता मिली और एक आरोपी को कुचोर गांव से, जबकि दो अन्य को जसरासर क्षेत्र से पकड़ा गया।
इस पूरी ऑपरेशन में पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की टीम भी शामिल रही। फिलहाल, पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस उनके नेटवर्क को विस्तार से खंगाल रही है।
बीकानेर पुलिस भी इस घटनाक्रम को लेकर सतर्क हो गई है। हाल ही में शहर में एक व्यापारी को धमकी मिलने की बात सामने आई थी, जिसके बाद से लॉरेंस गैंग के संभावित नेटवर्क और स्थानीय मददगारों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इलाके में अपराधियों की सक्रियता को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।