

स्वास्थ्य विभाग ने बज्जू में लैब और एक्स-रे सेंटर को सीज किया, नियमों की उल्लंघना
स्वास्थ्य विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बज्जू के बालाजी हॉस्पिटल में स्थित एक लैब, एक्स-रे और सोनोग्राफी सेंटर को सीज कर दिया। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध की टीम ने की। टीम ने अचानक बज्जू पहुंचकर इस सेंटर पर छापा मारा और अनियमितताओं के चलते इसे सीज किया।
सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि एक्स-रे एईआरबी से रजिस्टर्ड नहीं था और न ही सेंटर का क्लिनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में पंजीयन था। इसके अलावा, एक ही कमरे में मरीज के टेस्ट और एक्स-रे किए जा रहे थे, और सोनोग्राफी मशीन की बैटरी भी उसी कमरे में रखी हुई थी। साध ने कहा कि यह सेंटर न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहा था, बल्कि गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए भी खतरे की संभावना थी।

डॉ. पुखराज साध ने आगे कहा कि इस प्रकार के अनियमित चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नियमों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान बीसीएमओ कोलायत डॉ. सुनील और बीसीएमओ बज्जू शिव जाखड़ भी मौजूद थे।