

स्क्रीन शेयर ऐप से साइबर ठगी, खाते से उड़ाए ₹1.88 लाख
बीकानेर: बदलती तकनीक के साथ-साथ साइबर ठगों की चालबाजियां भी बढ़ती जा रही हैं। आमजन को नए तरीकों से निशाना बनाकर ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां भगत सिंह कॉलोनी निवासी प्रभुराम जाट ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
स्क्रीन शेयर एप के जरिए की गई धोखाधड़ी
प्रभुराम जाट ने पुलिस को बताया कि 23 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल के माध्यम से उसे झांसे में लिया और मोबाइल पर एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवा लिया। जैसे ही उन्होंने एप के जरिए स्क्रीन शेयरिंग की, आरोपी ने उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली और कुछ ही देर में ₹1,88,000 की रकम निकाल ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
प्रार्थी की शिकायत पर जेएनवीसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि आरोपी ने कौन से एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया और किन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए।
लगातार बढ़ रहे हैं स्क्रीन शेयर फ्रॉड के मामले
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के समय में स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स जैसे AnyDesk, TeamViewer, QuickSupport आदि के जरिए ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। ठग पहले विश्वास जीतते हैं, फिर स्क्रीन कंट्रोल लेकर बैंकिंग ऐप्स, ओटीपी और पासवर्ड एक्सेस कर लेते हैं।
- Advertisement -
क्या करें ऐसी ठगी से बचने के लिए?
-
अनजान कॉलर्स से स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड न करें
-
किसी को भी मोबाइल या बैंक स्क्रीन शेयर न करें
-
साइबर क्राइम की शिकायत https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज करें
-
बैंक या पुलिस को तुरंत सूचना दें