

बीकानेर में हिस्ट्रीशीटर दबोचा गया, अवैध पिस्टल और मैगजीन बरामद
बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय रतिराम के रूप में हुई है, जो कुचौर अगुणी गांव का निवासी है।
सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रतिराम पर बीकानेर और चूरू जिलों में पहले से ही कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के अवैध हथियार विरोधी अभियान और बीकानेर रेंज में चल रहे ऑपरेशन वज्र के अंतर्गत की गई।
- Advertisement -

इस पूरी कार्रवाई में आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और एएसपी कैलाश सिंह सांदू के निर्देशन में नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन, जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व और जेएनवीसी थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार व साइबर सेल बीकानेर के दीपक यादव के सहयोग से टीम ने सफलता प्राप्त की।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी रतिराम यह हथियार कहां से लाया और इसका उपयोग किन कार्यों में किया गया। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ की जा रही है और उसके पुराने मामलों की भी दोबारा समीक्षा की जा रही है।