

नापासर, बीकानेर: नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने बीकानेर की अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक युवक के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
यह घटना 6 जुलाई की है, जब परिवादी के घर से उसकी नाबालिग बेटी गायब हो गई. परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी पुरानी जान-पहचान थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को फुसलाकर अपने साथ ले गया.

पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी और नाबालिग की तलाश में जुट गई है.