


मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 35 लाख, 23 बार ट्रांजेक्शन कर भेजे पैसे एमेजॉन को
साले की होली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल को हैक कर अज्ञात साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से करीब 35 लाख रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पीड़ित कमल किशोर शर्मा पुत्र लालचंद ने नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 29 जनवरी 2025 की बताई जा रही है।
प्रार्थी के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने एक संदिग्ध लिंक भेजकर उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर लगातार 23 बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए गए। इन ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 34 लाख 46 हजार रुपये एमेजॉन इंडिया के माध्यम से ट्रांसफर किए गए।
कमल किशोर ने बताया कि उसे इन लेन-देन की जानकारी तब हुई जब खाते से रकम कटने के लगातार संदेश आने लगे। पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क किया, लेकिन तब तक रकम ट्रांसफर हो चुकी थी।
- Advertisement -

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला साइबर अपराध से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसमें किसी ने मोबाइल हैकिंग के जरिये फिशिंग लिंक से संवेदनशील जानकारी चुराई और फिर उसका दुरुपयोग कर भारी राशि की हेराफेरी की।
पुलिस तकनीकी साक्ष्य जुटाकर ट्रांजेक्शन की डिजिटल ट्रेल खंगाल रही है। साथ ही एमेजॉन से भी ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी मांगी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पैसे किस अकाउंट में गए और उसका लाभार्थी कौन है।