


बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मानसिक तनाव में था
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में 26 जून को एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय सुजीत खान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई दिलीपदास ने इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दिलीपदास ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई सुजीतदास मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी था और बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में एक भोजनालय में रसोइया का काम करता था। 25 जून की सुबह वह काम की तलाश का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
मानसिक रूप से परेशान रहता था
परिजनों के अनुसार, सुजीतदास शराब और गांजे का सेवन करता था और लंबे समय से मानसिक तनाव में था। गांव में लिए गए कर्ज ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी थी।
- Advertisement -

रेलवे ट्रैक पर मिला शव
26 जून की सुबह लगभग सात बजे सूचना मिली कि खान कॉलोनी रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान सुजीतदास के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि घटना दुर्घटना थी या आत्महत्या, पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।