बीकानेर में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगी स्मृति ईरानी, आपातकाल की 50वीं बरसी पर रहेंगी मुख्य वक्ता
भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 27 जून को बीकानेर आएंगी, जहां वह आपातकाल की 50वीं बरसी पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता भाग लेंगी। यह जानकारी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बुधवार को दी।
बीजेपी संभाग कार्यालय में आयोजित एक तैयारी बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सुमन छाजेड़ ने की, जिसमें जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संगोष्ठी का आयोजन 27 जून को सुबह 11 बजे रवींद्र रंगमंच में होगा। इसमें स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता के रूप में लोकतंत्र और आपातकाल के संदर्भ में विचार साझा करेंगी। इसके अलावा, वे प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी।
- Advertisement -
हवाई मार्ग से पहुंचेगी बीकानेर
सुमन छाजेड़ ने बताया कि स्मृति ईरानी हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचेगी और एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इस अवसर को ऐतिहासिक रूप से प्रस्तुत करने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज भाटी, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष आनंद सिंह भाटी, बाबूलाल गहलोत, विजय उपाध्याय, मंत्री संगी लाल गहलोत, भारती अरोड़ा, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, मंडल अध्यक्ष धर्मपाल डूडी, आशा आचार्य, मुकेश सैनी, मोर्चा अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी, सोहन चांवरिया, राजाराम सीगड़, ओमप्रकाश मीणा, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, चंद्रशेखर शर्मा, सरिता नाहटा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बीजेपी इस संगोष्ठी को आपातकाल के खिलाफ जनता की आवाज और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनः स्थापना के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है। पार्टी नेतृत्व इसे नई पीढ़ी तक सही संदर्भों में पहुंचाने का अवसर मान रहा है।