

कोरोना अपडेट: देश में एक्टिव केस 1250 पार, नए वैरिएंट से सतर्कता जरूरी
नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,252 पहुंच चुकी है, वहीं 13 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है। स्थिति पर केंद्र और राज्य सरकारें निगरानी बनाए हुए हैं।
केरल में सबसे अधिक 430 एक्टिव केस दर्ज हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र 325 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सिर्फ मुंबई में ही 316 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी केस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हुई, जो पंजाब के लुधियाना में कार्यरत था और सांस लेने में दिक्कत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से भी अलग-अलग मौतों की जानकारी सामने आई है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 13 हो चुकी है।
- Advertisement -
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29-30 मई के यूपी और बिहार दौरे को ध्यान में रखते हुए दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पीएम के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों की कोविड जांच अनिवार्य की गई है।

नए कोविड वैरिएंट्स की पहचान, गंभीरता कम पर प्रसार तेज
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में कोरोना के चार नए वैरिएंट की पहचान हुई है:
LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। ये सभी JN.1 वैरिएंट परिवार से संबंधित हैं, जिसे WHO ने Variant of Interest की श्रेणी में रखा है।
ICMR प्रमुख डॉ. राजीव बहल के अनुसार, ये वैरिएंट्स तेजी से फैल सकते हैं, लेकिन इनसे होने वाली बीमारी की गंभीरता अभी तक कम देखी गई है।
सरकार की अपील: कोविड नियमों का पालन करें
स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़ से बचने और हाथ धोने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही टीकाकरण अपडेट रखने और लक्षण दिखने पर जांच कराने की सलाह दी गई है।