


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर दौरे के तहत देशनोक पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के साथ करणी माता मंदिर में दर्शन किए। पीएम मोदी ने मंदिर में देवी मां करणी जी की विधिवत पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने माता रानी को चढ़ावा भी अर्पित किया। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री का औपचारिक सम्मान किया गया। दर्शन के पश्चात पीएम मोदी कुछ समय तक मंदिर प्रांगण में रुके और परिसर का भ्रमण किया। मंदिर से बाहर निकलते समय उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वे देशनोक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए।
