


नोखा: विवाहिता से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
नोखा क्षेत्र से एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी ढाणी से दुकान की ओर जा रही थी। रास्ते में सीताराम खाती और रामकिशन पहले से मौजूद थे।
सीताराम ने बातचीत के बहाने उसे रोका और बाद में दोनों उसे जबरन पकड़ कर ले गए। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।

घटना के दौरान रामकिशन ने उसका वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर उसकी बदनामी कर देंगे। इसके बाद आरोपी लगातार वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करते रहे और देहशोषण के लिए अन्य स्थानों पर बुलाने का दबाव बनाते रहे।
- Advertisement -
पीड़िता द्वारा उनकी मांगें न मानने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।