


बीकानेर।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे बीकानेर में माँ करणी माता के दर्शन करेंगे और हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। लेकिन, उनके दौरे से पहले एक पूर्व विधायक के पत्र ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है।
पूर्व विधायक ने PM को लिखा पत्र, उठाया कोटगेट-फाटक का मुद्दा
कोलायत के पूर्व विधायक और वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. दास गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर रेल मंत्री और मुख्यमंत्री पर बीकानेर के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोटगेट और सांखला रेलवे फाटक बीकानेर शहर के बीचोंबीच स्थित हैं, जहां हर दिन हजारों लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं।
गुप्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के कार्यकाल में इन फाटकों की समस्या के समाधान के लिए रेलवे बाईपास योजना को स्वीकृति दी गई थी। इसे 2003-04 में रेलवे पैकेज में भी शामिल किया गया, लेकिन नौकरशाही की अड़चनों के चलते योजना अटकी रह गई।

अंडरब्रिज योजना पर जताई आपत्ति
गुप्ता ने लिखा कि 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस सरकार ने इन फाटकों पर अंडरब्रिज बनाने की योजना को स्वीकृति दी, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने भी बरकरार रखा।
उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अंडरब्रिज से ट्रैफिक की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी, और बारिश में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ेगा।
- Advertisement -
PM से की पुराने निर्णय लागू करने की मांग
पूर्व विधायक गुप्ता ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे पूर्व स्वीकृत रेलवे बाईपास योजना को फिर से लागू करवाएं, ताकि बीकानेरवासियों को ट्रैफिक और सुरक्षा से जुड़ी इस पुरानी समस्या से स्थायी राहत मिल सके।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं, लेकिन इस पत्र के बाद स्थानीय स्तर पर हलचल बढ़ गई है।