


हनुमानगढ़ जिले के लखासर गांव में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गोलूवाला थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद किया है। इनमें एक आरोपी बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र का रहने वाला है।
हनुमानगढ़ के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने इन तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इनकी सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इस वारदात को लेकर लखासर निवासी बनवारीलाल बिश्नोई ने गोलूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र महावीर रविवार दोपहर घर पर मौजूद था। तभी उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने उसे बाहर बुलाया।

जैसे ही महावीर घर से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे लखासर निवासी व हाल खाजूवाला 20 पीडी के सुमित नामक युवक ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।
- Advertisement -
घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि आरोपियों की तलाश में मदद करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।