


बीकानेर। सिंथेसिस और सुशीला-केशव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रज्ञानम् निःशुल्क कोचिंग में नए सत्र 25 -26 हेतु कक्षा 12वीं नीट /जे ई ई हिन्दी माध्यम की कक्षाओ के लिए प्रवेश परीक्षा 26 may को लेने जा रहा है ।प्रवेश हेतु इच्छुक विधार्थी 25 सीट्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। ये कक्षाएँ आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए लगायी जाती है । इस निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए सम्बंधित विधार्थी के 10वीं में 60प्रतिशत या अधिक अंक तथा परिवार की कुल मासिक आय 15,000/- रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी बी 177 कांता खतूरिया कालोनी, बीकानेर स्थित प्रज्ञानम् ऑफिस से 21may से शाम 4 से 6बजे रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा दिनांक 26 may को सायं 5 -6 बजे आयोजित की जाएगी।

प्रवेश परीक्षा में कक्षा 11वी के विज्ञान के कुल 100वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगें। परीक्षा की समयावधि 2घंटा रहेगी। परीक्षा में सही उत्तर के लिये 4अंक निर्धारित है व ग़लत उत्तर के लिये 1 अंक ऋणात्मक होगा। विद्यार्थी का चयन प्रवेश परीक्षा, अभिभावक सहित साक्षात्कार व घर जाकर पूर्ण सर्वेक्षण करने के पश्चात किया जाता है जिससे वास्तविक आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थी ही इस निःशुल्क कोचिंग से लाभान्वित होवे ।