


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 21 मई को दोपहर 2:20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे नाल हवाई पट्टी से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम भी सर्किट हाउस में ही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री 22 मई की सुबह 10 बजे देशनोक पहुंचेंगे, जहां 11 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद साढ़े 11 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे वे पलाना में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां 1 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीपैड से रवाना होकर दोपहर 2:15 बजे नाल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सीएम शर्मा लगातार बैठकें करेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।