


बीकानेर।
शहर में एक युवक पर जानलेवा हमला कर उससे करीब 30 हजार रुपए लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित कैलाश विश्नोई, जो पंचशती सर्किल का निवासी है, ने अज्ञात 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना 18 मई की रात करीब 9 बजे कोठारी स्टैंड के पास की है। कैलाश ने बताया कि वह वहां मौजूद था तभी स्प्लेंडर, स्कूटी और बुलेट पर सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पर अचानक हमला कर दिया।
प्रार्थी के अनुसार, हमलावरों ने उसके सिर पर पहले हाथ में पहने कड़े से और फिर धारदार हथियारों से वार किया। हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और डॉक्टरों को 8-9 टांके लगाने पड़े।

कैलाश ने बताया कि हमलावर उसके पास से 29,800 रुपए भी छीनकर फरार हो गए।
- Advertisement -
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।