



अमृत भारत स्टेशन योजना: देशनोक से पीएम मोदी 103 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की राजस्थान यात्रा का पहला पड़ाव होगा।
इन स्टेशनों में राजस्थान के आठ स्टेशन—बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ शामिल हैं। इनका पुनर्विकास लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे देशनोक स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करेंगे और फिर समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे बीकानेर जिले के पलाना गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के साथ-साथ इन आठों स्टेशनों पर स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय जनता भी भाग लेगी।
- Advertisement -

पीएम मोदी जिन 20 राज्यों के स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मध्यप्रदेश (6), कर्नाटक व छत्तीसगढ़ (5-5), पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2), तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं।
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें राजस्थान के 80 से अधिक स्टेशन शामिल हैं। हर स्टेशन पर राज्य की कला, संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन को शेखावाटी शैली की चित्रकारी और स्थापत्य कला से सजाया गया है।