



लूणकरणसर: युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अपहरण, फिर किया गैंगरेप
बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 2 मई की है। पीड़िता ने बताया कि मुकेश कुमार, स्वरूप और एक अन्य व्यक्ति ने उसका अपहरण कर कार में जबरन नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। पीने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी उसे चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा ले गए, जहां स्वरूप ने एक कमरा उपलब्ध करवाया। वहां भी पीड़िता के साथ दोबारा दुष्कर्म किया गया।
- Advertisement -

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल को सौंपी है। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटनास्थलों की जानकारी एकत्र की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा चुका है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।