



आईपीएल सट्टेबाजी में लिप्त बुकी एमडीवी कॉलोनी से गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल बरामद
बीकानेर। आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में नयाशहर थाना क्षेत्र की एमडीवी कॉलोनी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सट्टेबाज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन माध्यम से लंबे समय से सट्टा चला रहा था।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एसएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में यह कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई। दबिश के दौरान आरोपी के पास से एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की गई है।
पुलिस ने जब्त किए गए सभी उपकरणों की तकनीकी जांच शुरू कर दी है, ताकि सट्टेबाजी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
- Advertisement -

इलाके में चोर सक्रिय, 45 हजार का सामान चोरी
उधर, क्षेत्र में चोरों की गतिविधियां भी लगातार सामने आ रही हैं। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मोमासर निवासी 35 वर्षीय बजरंगलाल पुत्र भंवराराम जाट ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने बताया कि 14 मई को दोपहर करीब 1 बजे मोमासर-लाछड़सर सड़क मार्ग पर स्थित 132 केवी जीएसएस के पास से उसके भाई बीरबल की मोटरसाइकिल और उस पर लगा टूल बॉक्स अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत करीब 45 हजार रुपये है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंपा है। पुलिस क्षेत्र में सक्रिय गिरोह की तलाश कर रही है।