



बीकानेर की थड़ी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुल्लड़ चाय का लिया स्वाद, लोगों से की आत्मीय बातचीत
बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर शाम अचानक डूंगर कॉलेज के पास स्थित एक चाय की थड़ी पर पहुंचे और कुल्लड़ में चाय का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री की सादगीपूर्ण उपस्थिति ने वहां मौजूद आमजन को चौंका भी दिया और अभिभूत भी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने आमजन के बीच बैठकर आत्मीयता से बातचीत की और बेटियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट भी भेंट की।

मुख्यमंत्री की इस सहजता और सरल व्यवहार को देख स्थानीय लोग भावुक हो उठे और उनके साथ बातचीत करते नजर आए।
- Advertisement -
इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, खाजूवाला विधायक अंशुमान सिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।