



नई दिल्ली।
हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से संदिग्ध संबंध रखने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। खुफिया एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों पर लंबे समय तक नजर रखने के बाद पुख्ता सबूतों के आधार पर कार्रवाई की।
2023 में पाकिस्तान गई थी ज्योति
जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान उसने पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से करीबी संबंध बनाए और उसकी मदद से वहां की खुफिया एजेंसी के एजेंट्स अली अहसान और शाकिर से मुलाकात की।
भारत लौटकर भी संपर्क में रही
खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत लौटने के बाद भी ज्योति पाकिस्तान के एजेंटों के संपर्क में रही। इस दौरान उसने भारत से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां विभिन्न माध्यमों से साझा कीं। उसकी ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की गहन जांच की गई, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।
छह आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
अब तक इस मामले में हरियाणा और पंजाब के विभिन्न हिस्सों से कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति से पूछताछ के दौरान यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन शामिल था।
- Advertisement -

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस की जांच अब हिसार स्थित आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है।
पहला मामला नहीं
पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा भारतीय नागरिकों को जाल में फंसाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पंजाब की मलेरकोटला निवासी गजाला को भी संदिग्ध लेनदेन और संपर्कों के लिए इस्तेमाल किया गया था।
दानिश को भारत छोड़ने का आदेश
सरकार ने हाल ही में दानिश को “पर्सोना नॉन ग्राटा” घोषित कर 13 मई को भारत छोड़ने का आदेश दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तानी एजेंसियों के नेटवर्क पर शिकंजा कसने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।