


बीकानेर।
जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि अत्यावश्यक कार्यों के चलते शनिवार, 17 मई को प्रातः 07:30 से 09:30 बजे तक बीकानेर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली बंद रहने वाले प्रमुख इलाके होंगे –
राजीव गांधी मार्ग, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, हमालों की बाड़ी, नया कुआं, लौहारों का मोहल्ला, सुनारों की गुवाड़, रंगड़ी चौक, ढढों का चौक, दशानियों का मोहल्ला, जैल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्किट गली, स्टेशन रोड, लालजी होटल, जोशी होटल, सट्टा बाजार, कोट गेट, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल, हवा महल, मटका गली, छोटु-मोटु, मीना आसोपा, काली माई, आबकारी ऑफिस, अंबर होटल, गुरुनानक मार्केट, लाभूजी कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायकों का मोहल्ला, गोगा गेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगीची, बीदासर बारी (अंदर-बाहर), केदारनाथ धूणा, सुगनी देवी हॉस्पिटल, बागड़ी मोहल्ला, माली मोहल्ला, गुर्जरों का मोहल्ला, रामपुरिया मोहल्ला, सिका मोहल्ला, कोचर मोहल्ला, गोस्वामी मोहल्ला, खड़गावतों का मोहल्ला, गोलछा चौक, धोबी तलाई, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट, इनकम टैक्स ऑफिस, रानी बाजार चौराहा, बजाज भवन और गुरुद्वारा क्षेत्र।
इसके अलावा प्रातः 7:30 से 10:00 बजे तक डॉ. महेश शर्मा वाली गली और मालियों का मोहल्ला क्षेत्र भी प्रभावित रहेगा।

शनिवार को खुले रहेंगे बीकेईएसएल के कैश काउंटर
बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शनिवार, 17 मई को अपने सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) खुले रखने का निर्णय लिया है।
बीकेईएसएल प्रवक्ता के अनुसार, ये केंद्र प्रातः 9:30 से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता बीकानेर शहर में स्थित किसी भी बीकेईएसएल बिल संग्रहण केंद्र पर जाकर बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे।