


बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के देशनोक स्थित जगत जननी करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इस अवसर पर वे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तैयारियों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर पहुंच रहे हैं।
भाजपा नेता मनीष सोनी ने जानकारी दी कि शनिवार 17 मई को सीएम शर्मा और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। वे कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय करेंगे ताकि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सकें।
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर बीकानेर में प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय स्तर पर सुरक्षा, यातायात और जनसभा की व्यवस्थाओं को लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं।

यह दौरा राजनीतिक और धार्मिक दोनों दृष्टियों से अहम माना जा रहा है, विशेष रूप से करणी माता मंदिर में दर्शन और रेलवे स्टेशन उद्घाटन को लेकर स्थानीय जनभावनाएं भी जुड़ी हुई हैं।