


सेना के सम्मान में बीकानेर में निकलेगी तिरंगा यात्रा, 16 मई को रत्नबिहारी पार्क से होगी शुरुआत
बीकानेर। भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने तथा उसका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले 16 मई को बीकानेर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शाम 4 बजे रत्नबिहारी पार्क से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक, पब्लिक पार्क में समाप्त होगी।
इस आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर एवं देहात द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ और देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया उपस्थित रहे।
“तिरंगा यात्रा सामाजिक आयोजन, नहीं है राजनीतिक”— अरुण चतुर्वेदी
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ दी है। सेना के इसी अदम्य साहस और समर्पण को नमन करते हुए यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है और इसमें आम नागरिक, पूर्व सैनिक, छात्र, साधु-संत, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, शैक्षणिक संस्थान और सभी समुदायों के प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे।
- Advertisement -
सेना का सम्मान और राष्ट्रभक्ति को समर्पित होगा आयोजन — विजेंद्र पूनिया
प्रदेश मंत्री और यात्रा के संभाग समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने बताया कि यह आयोजन किसी भी राजनीतिक पार्टी का नहीं, बल्कि देश के वीर सैनिकों के सम्मान में है। इसका उद्देश्य है भारतीय सेना को सम्मान देना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाना।

मंत्री सुमित गोदारा ने की सेना की प्रशंसा
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को कड़ा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना का मनोबल ऊंचा हुआ है और आमजन में विश्वास बढ़ा है कि देश की सुरक्षा सशक्त हाथों में है।
अन्य गणमान्य भी हुए शामिल
बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी, अंशुमान सिंह भाटी, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, यात्रा समन्वयक विजय आचार्य, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, तथा कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने किया।
मीडिया संयोजक:
मनीष सोनी,
जिला मंत्री व मीडिया संयोजक, भाजपा बीकानेर शहर