

सामान सप्लाई करते समय टैक्सी से गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत
जेएनवीसी थाना क्षेत्र के खान कॉलोनी में एक 18 वर्षीय युवक की टैक्सी से गिरने के कारण मौत हो गई। यह हादसा 11 मई को हुआ। मृतक की पहचान बिहार निवासी बिरर्जुन कुमार के रूप में हुई है, जो किराने की दुकान में काम करता था।
मामले की जानकारी मृतक के रिश्तेदार देवनाथ मंडल ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बिरर्जुन 11 मई को टैक्सी से सामान सप्लाई करने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में वह टैक्सी से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की विस्तृत परिस्थितियों की जांच की जा रही है।