


बुधवार को बीकानेर के कई इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
बीकानेर। बिजली विभाग द्वारा जीएसएस और फीडरों के रखरखाव तथा पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक कार्यों के चलते बुधवार, 14 मई को बीकानेर के विभिन्न इलाकों में कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी, वे हैं — बागवानों का मोहल्ला, गरासियों का मोहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथू की ताल, शेखों का मोहल्ला, हरिजन बस्ती और बड़ी गुवाड़ का क्षेत्र।

इसके अलावा सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति जिन क्षेत्रों में बाधित रहेगी, उनमें शामिल हैं — रामदेव मंदिर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मंदिर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बड़ी (अंदर-बाहर), गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरूलाल विहार, मुंदड़ा चौक, गोपीनाथ भवन, लखोटिया चौक, रघुनाथ कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मंदिर, बेनीसर बाड़ी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुंदड़ा बगीचा, नत्थूसर टंकी, नत्थूसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियों की सराय, नथानियों का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मंदिर, वैदों का चौक और सब्जी मंडी क्षेत्र।
- Advertisement -
बिजली विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और जरूरी कार्य समय से पहले निपटाने का सुझाव दिया है।