


324 सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्यों के लिए 42.52 करोड़ की स्वीकृति, खाजूवाला क्षेत्र को मिलेगा लाभ
जयपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य और केंद्र सरकार के अधीन आने वाले राजकीय, अर्द्धराजकीय और स्वायत्तशासी संस्थानों में सक्षम श्रेणी के पंजीकृत संवेदकों से निर्माण कार्य करवाने के लिए बजट वर्ष 2024-25 (फेज-3) की घोषणा के तहत 42.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह राशि राज्य मद के अंतर्गत 324 राजकीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु दी गई है।
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र को इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से लाभ मिला है। क्षेत्र के 16 सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्यों के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
खाजूवाला के विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल तख्तपुरा, मेहरासर, 4 बीजएम, रावत माइनर, बांदरवाला, जयमलसर, रामडा, पार्वती तलाई, 3 केएम, लाखनसर, लालावाली, भांडसर, डाइयां, नगरासर, खारा और सत्तासर के स्कूलों के लिए स्वीकृत की गई है।
- Advertisement -

डॉ. मेघवाल ने कहा कि इन निर्माण कार्यों से स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और विद्यार्थियों को एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस योजना को स्वीकृति देने के लिए आभार प्रकट किया।
इस फैसले को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।