


भारत-पाक तनाव के बीच सीमावर्ती जिलों में स्कूल स्तर पर होंगे 9वीं-11वीं के एग्जाम
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण स्थगित की गई कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं अब स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार सुबह इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, जिन जिलों में परीक्षाएं स्थगित की गई थीं, वहां स्कूल शुरू होने की तिथि से दो दिन बाद से एग्जाम लिए जाएंगे।
इन कक्षाओं के कुल चार विषयों की परीक्षाएं अभी शेष हैं। स्थगित विषयों के लिए प्रश्न पत्र निदेशालय द्वारा मॉडल पेपर के रूप में भेजे जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक स्कूल अपने स्तर पर इन विषयों के प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा आयोजित करेगा।

जिन जिलों में स्कूल मंगलवार से खुल चुके हैं, वहां गुरुवार से परीक्षा शुरू होगी। वहीं, जिन जिलों में स्कूल बुधवार से खुलेंगे, वहां शुक्रवार से एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा दो पारी में होगी, हालांकि स्कूल अपनी सुविधा अनुसार समय और प्रक्रिया तय कर सकेंगे।
- Advertisement -
इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा प्रक्रिया को यथासंभव नियमित बनाए रखना है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के बावजूद शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों।