


भारत-विरोधी रुख पर तुर्किये और अजरबैजान को भुगतना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच तुर्किये और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर समर्थन जताने से भारतीयों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी नाराजगी का असर अब इन दोनों देशों के पर्यटन पर पड़ने लगा है।
देशभर की कई टूर एजेंसियों और ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स के अनुसार, हाल के दिनों में तुर्किये और अजरबैजान की यात्राएं बड़ी संख्या में कैंसिल हो रही हैं। भारतीय पर्यटक इन दोनों देशों की यात्रा से परहेज़ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इनका बहिष्कार करने की अपीलें हो रही हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि जिस प्रकार मालदीव को भारतीय पर्यटकों की नाराजगी की वजह से भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था, उसी प्रकार अब तुर्किये और अजरबैजान भी इसका शिकार हो सकते हैं।
- Advertisement -

माना जा रहा है कि तुर्किये ने पाकिस्तान को हाल ही में ड्रोन मुहैया कराए थे, जिसे उसने सामान्य सैन्य अभ्यास बताया था। वहीं, अजरबैजान ने भारत पर हमले को उचित ठहराते हुए पाकिस्तान का खुला समर्थन किया था।
इन घटनाओं से भारत में आक्रोश है, और इसका सीधा असर इन देशों के पर्यटन राजस्व पर दिखने लगा है। जानकारों का मानना है कि यदि यह रुख जारी रहा, तो तुर्किये और अजरबैजान को आने वाले समय में करोड़ों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ सकता है।