


सीजफायर के बाद हालात सामान्य, बीकानेर में स्कूल खोलने के आदेश जारी
भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर के बाद हालात अब लगातार सामान्य हो रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व में लागू किए गए कई प्रतिबंधों को अब प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाजार बंद और ब्लैकआउट के आदेशों को आज शाम वापस ले लिया गया।
इन आदेशों के बाद से ही बीकानेर जिले में बच्चों के माता-पिता स्कूलों को लेकर प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। अब इस संबंध में जिला कलेक्टर ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार 7 मई को विद्यालयों के संचालन को लेकर जारी किए गए निर्देशों को निरस्त किया जाता है। इसके साथ ही अब 13 मई, मंगलवार से जिले के सभी विद्यालय पूर्व निर्धारित नियमित समय पर पुनः संचालित होंगे।
- Advertisement -
प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन से यह भी अपील की है कि वे सुरक्षा और सतर्कता के सभी मानकों का पालन करते हुए स्कूल संचालन सुनिश्चित करें। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार प्रशासन द्वारा आगे भी दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहेंगे।