


RGHS योजना में बड़ा बदलाव: अब हर भुगतान की जानकारी SMS से मिलेगी, गड़बड़ी पर तुरंत शिकायत जरूरी
जयपुर। राजस्थान सरकार ने पेंशनर्स की RGHS योजना में पारदर्शिता बढ़ाने और गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब पेंशनर्स को उनके RGHS कार्ड से किए गए हर भुगतान की जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से मिलेगी।
इससे यदि कोई अनधिकृत भुगतान किया जाता है, तो पेंशनर तुरंत उसे पहचानकर शिकायत दर्ज करवा सकेगा। यदि पेंशनर समय पर शिकायत नहीं करता है, तो यह माना जाएगा कि वह उस लेन-देन में सहमत था।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में दी गई जानकारी
वित्त विभाग की ओर से सोमवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस बदलाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि कई पेंशनर्स के कार्ड और ओटीपी का दुरुपयोग हुआ है, जिससे अत्यधिक और अनाधिकृत दावे प्रस्तुत किए गए।
- Advertisement -

अस्पताल और दुकानों की मिलीभगत से हुए फर्जी भुगतान
शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन ने बताया कि कुछ अस्पताल और दवा की दुकानें बिना सेवा दिए केवल फोन पर ओटीपी लेकर भारी भरकम भुगतान प्राप्त कर चुकी हैं। अब ऐसे मामलों में वसूली और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कुछ पेंशनर्स भी कर रहे दुरुपयोग
जैन ने यह भी बताया कि कुछ पेंशनर्स ने इस योजना का गलत फायदा उठाकर अपने पात्रों के अलावा अन्य लोगों के लिए भी उपचार और दवाएं लेने का प्रयास किया। वर्ष के अंतिम महीनों में भारी मात्रा में महंगी दवाइयों और इंजेक्शनों के लिए ओपीडी पर्चियां बनाई गईं, जबकि रेकॉर्ड में न तो कोई जांच दर्ज थी और न ही केस हिस्ट्री इसका समर्थन कर रही थी।
इलाज या दवा न मिलने पर 181 पर दें सूचना
शासन सचिव ने यह भी कहा कि यदि कोई अनुमोदित अस्पताल या फार्मेसी इलाज या दवा देने से मना करता है तो हेल्पलाइन नंबर 181 पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर सभी पेंशनर्स नियमों का पालन करते हुए योजना का लाभ लें, तो इसकी गुणवत्ता और सुविधाएं और बेहतर की जा सकती हैं।