

IPL 2025 अपडेट: BCCI की बैठक के बाद टूर्नामेंट फिर शुरू होने की उम्मीद
8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच को पहली पारी के दौरान ही रद्द करना पड़ा था। इसके बाद बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था।
रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक अहम बैठक हुई, जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टूर्नामेंट की स्थिति को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “अभी तक आईपीएल को फिर से शुरू करने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी, टूर्नामेंट को दोबारा शुरू किया जाएगा।”
राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि “BCCI के अधिकारी हर पहलू की समीक्षा कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही मैचों का फिर से आयोजन शुरू हो सकेगा।”
- Advertisement -

धर्मशाला में रद्द हुए मैच के दौरान दर्शकों को मैदान खाली करने के निर्देश दिए गए और दोनों टीमों को सुरक्षा कारणों से होटल वापस भेजा गया था। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी बयान जारी कर कहा, “टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों का नया कार्यक्रम और स्थान जल्द ही घोषित किया जाएगा।”
BCCI की इस बैठक से उम्मीद जगी है कि आईपीएल 2025 का रोमांच जल्द ही दोबारा लौटेगा।