


राजस्थान में फिर बदला मौसम, 30 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
प्रदेश में बदलते मौसम के बीच शनिवार को कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। कोटा, भरतपुर सहित अनेक स्थानों पर बादलों की आवाजाही देखी गई। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार 11 मई को प्रदेश के 30 जिलों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है, जबकि 12 मई को यह सिस्टम 27 जिलों तक सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि 13 मई से यह मौसमी प्रणाली कमजोर पड़ने लगेगी और प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।
11 मई को बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर को छोड़कर लगभग सभी जिलों में बारिश का अनुमान है। वहीं 12 मई को भी दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की अपील की है।