

बीकानेर,11 मई 2025 – न्यू रामपुरिया मार्केट स्थित खत्री मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर श्री राजेश खत्री का श्रीलंका में डॉ विजय होम्योपैथिक कंपनी की ओर से उत्पादन की गई होम्योपैथिक दवाइयों की राजस्थान में सर्वाधिक सेल करने पर कंपनी के डायरेक्टर डॉ विजय जी और महाभारत के अर्जुन जी द्वारा सम्मान से नवाजा गया और आगामी वर्ष और अधिक सेल कर थाईलैंड चलने के लिए आमंत्रित किया गया|
