


ऑपरेशन सिंदूर: भारत के हमले से पाकिस्तान के एयरबेस तबाह, एयर डिफेंस निष्क्रिय
नई दिल्ली।
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए टकराव के बाद अब युद्धविराम लागू हो गया है, लेकिन उससे पहले भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। शुक्रवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के छह प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
विदेश मंत्रालय और सेना के अनुसार जिन एयरबेसों पर हमला हुआ, वे हैं:
-
चकलाला (रावलपिंडी)
- Advertisement -
-
मुरीद (चकवाल)
-
रफीकी (शोरकोट)
-
रहीम यार खान
-
सुक्कूर (जमशोरो)
-
चुनिया (पंजाब)
चकलाला एयरबेस:
इस्लामाबाद से 10 किमी दूर स्थित यह एयरबेस पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील सैन्य अड्डों में शामिल है। भारत ने इस पर हमला कर यह संदेश दिया कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है।
मुरीद एयरबेस:
पिछले दिनों भारत पर हुए ड्रोन हमलों की कमान इसी बेस से चलाई गई थी। यहां मौजूद यूएवी स्क्वाड्रन भारत के लिए खतरा बन चुके थे।
रफीकी एयरबेस:
यहां जेएफ-17 और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन तैनात हैं। भारत ने इन्हें निष्क्रिय कर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक क्षमता को कमजोर कर दिया है।
रहीम यार खान एयरबेस:
राजस्थान सीमा के करीब स्थित यह एयरबेस पाक की पूर्वी मोर्चे पर तैनाती का प्रमुख आधार था। भारत की कार्रवाई से इसकी परिचालन क्षमता खत्म हो गई है।
सुक्कूर एयरबेस:
एफ-16 विमानों के संचालन के लिए जाना जाने वाला यह नया एयरबेस दक्षिणी वायु कमान का हिस्सा है। भारत ने इसे निशाना बनाकर पाक के आधुनिक बेड़े को ध्वस्त किया है।
चुनिया एयरबेस:
लाहौर के निकट स्थित यह एयरबेस प्राथमिक परिचालन ठिकानों में से एक है। इस पर हुए हमले से पाकिस्तान की वायुसेना की रीढ़ टूट गई है।
भारत की इस कार्रवाई को रणनीतिक सफलता माना जा रहा है। पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली लगभग पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है और अब उसकी वायुसेना जवाबी हमले के लायक नहीं बची है।