


गंगाशहर अस्पताल को नई डिजिटल एक्स-रे मशीन, बोथरा परिवार का योगदान
गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में अब डिजिटल एक्स-रे की बेहतर और निर्बाध सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। श्री जसकरण बोथरा फाउंडेशन, मुंबई की ओर से एलेन्जर्स कंपनी की 300 एम.ए. क्षमता वाली नई एक्स-रे मशीन अस्पताल को दान स्वरूप दी गई है।
इस मशीन को एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व कंट्रोलर डॉ. गूंजन सोनी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी को श्री मेघराज बोथरा, श्री राजेश बोथरा और प्रवीण बोथरा ने औपचारिक रूप से सुपुर्द किया।
गंगाशहर नागरिक परिषद के गंगाशहर इकाई अध्यक्ष जतनलाल दूगड़ ने बताया कि इससे पहले भी बोथरा फाउंडेशन द्वारा अस्पताल को डिजिटल एक्स-रे डी.आर. सेट और सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई गई थी। अब एक्सपोजर के लिए नई मशीन आने से परिणाम अधिक स्पष्ट होंगे और कार्य में रुकावटें भी नहीं आएंगी।
महेंद्र चोपड़ा ने जानकारी दी कि वर्ष 2006 में कोलकाता निवासी सुशील चोपड़ा (रॉयल टच) की ओर से सीमेंस कंपनी की एक्स-रे मशीन अस्पताल को दी गई थी, जो अब काफी पुरानी हो चुकी थी और बार-बार तकनीकी समस्याएं दे रही थी। नई मशीन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
- Advertisement -
सम्पतलाल दूगड़ ने बोथरा परिवार के इस उदार कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय अत्यंत प्रेरणादायी है। बच्छराज रांका ने भी अस्पताल के विकास में बोथरा परिवार के योगदान को उल्लेखनीय बताया।

इस अवसर पर बीकानेर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने डॉ. गूंजन सोनी से अनुरोध किया कि गंगाशहर अस्पताल में प्रसूति विभाग की 24 घंटे सेवा के अनुरूप चिकित्सकों और स्टाफ की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही बुजुर्गों के लिए ऑर्थोपेडिक और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की जाएं।
डॉ. गूंजन सोनी और डॉ. बाल्मिकी ने जसकरण बोथरा फाउंडेशन और उनके परिजनों सहित गंगाशहर नागरिक परिषद का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि अस्पताल में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की शीघ्र व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर चिकित्सकगण, बोथरा परिवार, नागरिक परिषद सदस्य, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, सहायक रेडियोग्राफर अक्षय तंवर और ममता भाटी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।