


भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारतीय सेना के समर्थन में नापासर में 12 मई, सोमवार को एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर को लेकर पूरे कस्बे में उत्साह का माहौल है।
इस संबंध में रविवार सुबह नापासर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर के पोस्टर का सार्वजनिक विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन से पहले युवाओं ने “भारत माता की जय”, “भारतीय सेना जिंदाबाद”, “भारतीय सेना अमर रहे” जैसे राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ वातावरण को जोश से भर दिया।
नापासर के युवा राजाराम ओझा ने कहा, “हम भले ही सीमा पर जाकर लड़ाई न लड़ सकें, लेकिन अगर हमारे रक्त की एक बूंद भी किसी सैनिक की जान बचा सके तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी देशसेवा होगी। हम जवानों के लिए कम से कम एक यूनिट रक्तदान तो कर ही सकते हैं।”

भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष जसवंत दैया ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर जन कल्याण सेवा समिति एवं संपूर्ण नापासर वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नापासर में सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
- Advertisement -
उन्होंने नापासर एवं आसपास के सभी नागरिकों से अपील की कि इस राष्ट्रसेवा के महायज्ञ में भाग लें और देश एवं सेना के नाम एक यूनिट रक्तदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।