

गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 10, एक और की मौत
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 10 हो गई है। रविवार को इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
कोतवाली एसएचओ जसवीर से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल सुशील सोनी का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस प्रकार, गैस सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक 10 लोगों की जान चली गई है।

हादसा मदान मार्केट की अंडरग्राउंड दुकान में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से हुआ था। हादसे के बाद दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।