


सीजफायर के बाद सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य, बीकानेर में पूर्व आदेशों की पालना अनिवार्य
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद शनिवार रात सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति तनावपूर्ण जरूर रही, लेकिन रविवार सुबह से हालात सामान्य हो गए। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर जैसे शहरों में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे।
बीकानेर में प्रशासन ने पुराने आदेशों की पालना के निर्देश दिए
बीकानेर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल पूर्व में जारी सभी आदेश यथावत रहेंगे। जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं होता, तब तक उन्हीं निर्देशों की पालना अनिवार्य होगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
बाड़मेर में गतिविधियां फिर से सामान्य
बाड़मेर जिला प्रशासन ने जिले में सभी तरह की गतिविधियों को पुनः सुचारू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बाजार, व्यापार और अन्य कार्य पहले की तरह सामान्य रूप से जारी रहेंगे।
- Advertisement -

शनिवार रात सीमा पर देखे गए ड्रोन और सुने गए धमाके
हालांकि, शनिवार देर रात सीमा से सटे गांवों—गहरारोह, बौहटन, अकली, जैसिंगर, रामसर, गागरिया आदि में ड्रोन देखे जाने और धमाकों की आवाज़ सुनाई देने की खबरें आई थीं। जैसलमेर में रात 11:55 बजे छह धमाके सुनने की पुष्टि हुई है।
बीकानेर के खाजूवाला और बज्जू में भी हलचल
बीकानेर जिले के खाजूवाला और बज्जू इलाकों में रात 8:30 बजे और फिर करीब 11:30 बजे गोडू गांव तथा बज्जू क्षेत्र के ऊपर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। हालांकि, इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि या भौतिक नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सीजफायर के बाद अब तक की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियातन निगरानी और सतर्कता जारी है।