

12 वर्षीय बच्चा दिनदहाड़े गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सदर पुलिस थाना क्षेत्र के जीवनरक्षा हॉस्पिटल के पास 9 मई को सुबह 12 वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया। परिवादी ने 10 मई को पुलिस थाने में इस घटना की रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका बेटा अपनी मां के साथ गया हुआ था, जो साफ-सफाई के काम के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी। इसी दौरान बच्चा लापता हो गया। आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

परिवादी ने अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।