


भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में मेडिकल और पैरामेडिकल परीक्षाएं रद्द
जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब शैक्षणिक गतिविधियों पर भी दिखने लगा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने 15 मई को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग से जुड़ी सभी परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। यूनिवर्सिटी ने अभी तक नई परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की है और विद्यार्थियों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

वहीं, भारत-पाक तनाव के मद्देनजर कर्नाटक के 14 जिलों में 10 मई को होने वाली कॉमेडके (COMEDK) परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। इन जिलों में सुरक्षा कारणों से परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और इसके लिए नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।