


भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीकानेर के हॉस्टलों को खाली करवाया गया
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र शिक्षा विभाग ने बीकानेर में संचालित सभी छात्रावासों को एहतियातन खाली करवा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे हॉस्टलों में रह रहे छात्रों को उनके अभिभावकों को सूचित कर सुरक्षित घर भेज दिया गया है।
बीकानेर में संचालित बारह से अधिक हॉस्टलों में मूक-बधिर विद्यालय, अंध विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, विवेकानंद मॉडल स्कूल और राज्य के एकमात्र सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के हॉस्टल शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि वे बच्चों को अभिभावकों की उपस्थिति में सुरक्षित घर रवाना करें।
सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में राज्य भर से चयनित खिलाड़ी-छात्र पढ़ाई और खेल दोनों में प्रशिक्षण ले रहे थे। यहां से भी सौ से अधिक छात्रों को घर भेजा गया है। सभी स्कूलों के हॉस्टलों में कुल मिलाकर एक हजार से अधिक छात्र रह रहे थे।

युद्ध जैसी स्थिति की आशंका को देखते हुए यह कदम पूरी सावधानी और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि परिस्थिति सामान्य होने तक हॉस्टलों को बंद रखा जाएगा।