


भारत-पाक तनाव के बीच बीकानेर में मिले मिसाइल के टुकड़े, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों और सेना को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसी दौरान बीकानेर जिले के पूगल क्षेत्र के पास रेगिस्तानी इलाके में मिसाइल के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हालिया एयर स्ट्राइक के दौरान एक मिसाइल हवा में ही फट गई थी।
बुधवार दोपहर करणीसर गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर बरजू की दिशा में मवेशी चराने गए चरवाहों को बिखरे हुए मिसाइल के टुकड़े दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल पूगल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टुकड़ों को रेत के कट्टों से सुरक्षित किया और सेना को सूचित कर दिया। मिसाइल के टुकड़े करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुए पाए गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

इस बीच झझू क्षेत्र में ब्लैकआउट आदेशों की अवहेलना करने पर कनिष्ठ सहायक दिनेश कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया है।
- Advertisement -
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात 1:05 बजे से 1:41 बजे के बीच पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक की थी। इस अभियान में लड़ाकू विमानों ने भारी बमबारी की और बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को ध्वस्त कर दिया गया।