


खेजड़ी के पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के कंवलीसर गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। यह मामला 5 मई का है। मृतक के भाई धुड़ाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धुड़ाराम ने बताया कि उसका भाई भीमाराम शाम के समय खेत गया था, जहां उसने खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल की जांच शुरू की। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी मानसिक तनाव या परेशानी की स्थिति में संवाद करें और मदद लें, आत्मघाती कदम किसी भी स्थिति का समाधान नहीं है।