


बीकानेर। शहर की पुरानी जैल रोड पर पांच मई की रात एक स्कूटी सवार भाई-बहन के साथ झपटमारी की वारदात हो गई। बाइक पर सवार एक अज्ञात बदमाश महिला का लेडिज पर्स झपटकर मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में त्यागी वाटिका निवासी मनोज सोनी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मनोज ने बताया कि वह अपनी बहन नीलम को स्कूटी से उसके ससुराल कोचरों का चौक छोड़ने जा रहा था। करीब सवा नौ बजे के आसपास जब वे पुरानी जैल रोड से गुजर रहे थे, तब पीछे से आई एक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश ने नीलम का पर्स झपट लिया और भाग निकला।
पीड़ित के अनुसार, पर्स में चांदी की चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, 12 से 15 हजार रुपए नकद और एक वन प्लस मोबाइल फोन रखा हुआ था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।