


बीकानेर में मॉक ड्रिल के दौरान आतंकी हमले जैसा दृश्य, मची अफरा-तफरी
बीकानेर। देशभर के विभिन्न जिलों की तरह बीकानेर में भी बुधवार को सुरक्षा तैयारियों की जांच को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। नाल थाना क्षेत्र में हुई इस मॉक ड्रिल ने कुछ देर के लिए शहर में सनसनी फैला दी।
ड्रिल के दौरान जैसे ही गोलियों की आवाज गूंजी, स्थानीय नागरिकों और पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से कुछ सिविलियन और पुलिसकर्मी जमीन पर गिर पड़े, जिससे मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि बाद में जब लोगों को यह जानकारी मिली कि यह सब एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था, तो राहत की सांस ली गई।

प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश के विभिन्न जिलों में इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है ताकि आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी जांची जा सके। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि ऐसी मॉक ड्रिल को लेकर भयभीत न हों और संयम बनाए रखें।