


श्रीकोलायत में सात साल की बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी
बीकानेर जिले के श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम भी बुला ली गई।
पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बच्ची की पहचान हो चुकी है, लेकिन मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है।

प्राथमिक रूप से पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके। इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।