


इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल
बीकानेर। नागौर निवासी युवक ने इंस्टाग्राम पर जोधपुर की एक विवाहित युवती से दोस्ती की और उसे घुमाने के बहाने बीकानेर बुलाया। वहां होटल में ले जाकर उसने कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर युवती को बेहोश किया और दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक उसका दूर का रिश्तेदार है और उसने अक्टूबर 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया। बातचीत बढ़ने पर युवक ने बीकानेर घूमने का प्रस्ताव दिया। जोधपुर से रवाना हुई युवती बस में नागौर से सवार युवक के साथ बीकानेर पहुंची। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में दोनों रुके, जहां आरोपी ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया।
होश में आने पर जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद वह युवती को बार-बार बीकानेर बुलाकर ब्लैकमेल करता रहा। जब युवती ने इनकार किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिए।

पीड़िता ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एसएचओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।