


श्रीडूंगरगढ़ में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, विभाग ने दी सख्त चेतावनी
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ वन क्षेत्र में वन भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सोमवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। यह अभियान सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह के निर्देशन में चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रथम) सुभाषचंद्र वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम सक्रिय रही।
कार्रवाई के दौरान वनपाल हरिकिशन बालवान, सहायक वनपाल रामकुमार, हेमराज, वनरक्षक लोकेश कुमार मीना, सीताराम, राजेन्द्र बारोटिया, सुभाष चंद्र, श्रीमती द्रोपती और गिरधारीलाल मदेरणा ने अतिक्रमण हटाने में अहम भूमिका निभाई।
सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में वन भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत वन भूमि पर बने सभी कच्चे-पक्के अवैध निर्माणों को हटाकर क्षेत्र को फिर से वन विभाग के अधिकार में लाया जाएगा।
- Advertisement -

स्वेच्छा से नहीं हटे तो होगी सख्त कार्रवाई
सिंह ने चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमणकारी समय रहते स्वेच्छा से भूमि खाली नहीं करते हैं, तो विभाग कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा। इसके लिए विभाग के पास राजस्थान भूमि राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 91 के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने का पूरा अधिकार है। इस स्थिति में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और सभी अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे।
वन विभाग की सख्ती का संकेत
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान पूरी सख्ती के साथ आगे बढ़ेगा और किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से वन भूमि को खाली कर दें, जिससे आगे किसी कानूनी परेशानी से बचा जा सके।